रिटायर्ड BAMS डॉक्टर की घटिया करतूत, स्कूली बच्चों को बेचता था नशा

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2017 - 01:41 PM (IST)

धर्मशाला: कांगड़ा के नगरोटा बगवां के रिटायर्ड बीएएमएस (BAMS) डॉक्टर की एक घटिया करतूत सामने आई है। जहां पुलिस ने ड्रग्स बेचने के आरोप में डॉ अशोक कालरा को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि डॉक्टर द्वारा स्कूल के आसपास बच्चों और कॉलेज के छात्रों को नशे के कैप्सूल बेचे जा रहे थे। इतना ही नहीं डॉक्टर के घर से 5983 नशे के कैप्सूल, 940 इंजैकशन, 53 बोरियां सिडक्टिव व ट्रापिक कप सिरप की 107 बोतलें बरामद की है।  
PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि नशाखोरी के खिलाफ कांगडा पुलिस एक अरसे से जबरदस्त मुहिम छेडे हुए हैं। पुलिस ने कुछ महीने पहले बड़े नशाखोरी के कारोबारियों की करोड़ो रुपए की संपत्ति को अटैच करने में सफलता हासिल की थी। एसपी के मुताबिक गिरफ्तार रिटायर्ड डॉक्टर को ट्रैक किया जा रहा था। इसी दौरान पता चला था कि वो स्कूली बच्चों समेत कॉलेज के छात्रों को ड्रग्स बेचने में संलिप्त है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News