2 महीने में दूसरी बार गिर गया डंगा, PWD की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 09:08 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): मंडी जिला के विकास खंड सुंदरनगर में लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है। विभाग द्वारा सड़क निर्माण के दौरान एक ही जगह पर पिछले 2 महीनों में 2 बार दिया लगाया डंगा फिर से ढह गया है। जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत धन्यारा के प्रधान बलदेव शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत कार्यालय को जोडऩे वाली सड़क मार्ग का कार्य चला हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर गांव बारठा में 2 बार लगाया गया डंगा फिर से गिर गया है। उन्होंने कहा कि इस डंगे के गिरने से लाखों का नुक्सान हुआ है।
PunjabKesari, Retaining Wall Image

डंगा गिरने से 7 घरों को पैदा हुआ खतरा

उन्होंने कहा कि इससे लगभग 7 घरों को खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि एक ही स्थान पर बार-बार डंगा घिरने से स्थानीय लोगों में डर का महौल व्यापत है। उन्होंने विभाग व सुंदरनगर विकास खंड के बीडीओ को जल्द से जल्द समस्या को हल करने की गुहार लगाई है। वहीं अधिशासी अभियंता सुंदरनगर ई. देवी राम चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और जल्द ही विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेज कर समस्या का समाधान किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News