Himachal: एमए हिन्दी, एमएससी जूलॉजी और एमटैक कम्प्यूटर साइंस की परीक्षाओं के परिणाम घोषित
punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2024 - 06:32 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) द्वारा स्नातकोत्तर परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में वीरवार को विश्वविद्यालय ने एमए हिन्दी, एमएससी जूलॉजी और एमटैक कम्प्यूटर साइंस की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए।
एमए हिन्दी चतुर्थ सैमेस्टर का परीक्षा परिणाम 95.56 प्रतिशत रहा, जबकि एमटैक कम्प्यूटर साइंस द्वितीय सैमेस्टर का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा, जबकि एमटैक कम्प्यूटर साइंस चतुर्थ सैमेस्टर का परीक्षा परिणाम 78.95 प्रतिशत, एमएससी जूलॉजी प्रथम सैमेस्टर का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत, एमएससी जूलॉजी द्वितीय सैमेस्टर का परीक्षा परिणाम 76.52 प्रतिशत, एमएससी जूलॉजी तृतीय सैमेस्टर का परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत, एमएससी जूलॉजी चतुर्थ सैमेस्टर का परीक्षा परिणाम 55.15 प्रतिशत रहा। यह परीक्षाएं बीते जून व जुलाई माह में आयोजित हुई थी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि परिणाम विद्यार्थियों के लॉग इन आईडी पर उपलब्ध करवा दिए हैं।
परीक्षाओं में बैठने के लिए फॉर्म भरना शुरू
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2013-14 व इससे आगे के बैच के विद्यार्थियों को स्नातक (बीए/बीएससी/बीकॉम/शास्त्री) की डिग्री पूरी करने व डिवीजन में सुधार करने के लिए मिले विशेष मौके के तहत आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरना शुरू हो गए हैं। विद्यार्थी 15 नवम्बर तक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म नहीं भरे जा सकेंगे। विशेष मौके के तहत परीक्षाओं के लिए फीस 5 हजार रुपए प्रति सैमेस्टर रखी गई है। वीरवार को विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल की ओर से अधिसूचना जारी कर दी है।
2 परीक्षा केंद्र किए सृजित
विश्वविद्यालय ने स्नातक (बीए/बीएससी/बीकॉम) प्रथम, तृतीय व 5वें सैमेस्टर (बैच 2013 से 2017 तक) की रि-अपीयर परीक्षाओं के लिए 2 परीक्षा केंद्र सृजित किए हैं। धर्मशाला कालेज व कोटशेरा कालेज, शिमला शामिल हैं। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here