JBT कमीशन का जल्द घोषित किया जाए परिणाम

Wednesday, Aug 21, 2019 - 11:25 AM (IST)

मंडी (स.ह.): प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर द्वारा पहली बार जे.बी.टी. शिक्षकों की भर्ती के लिए बीते 12 मई को कमीशन लिया गया था लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। जे.बी.टी. कमीशन के साथ-साथ हुए टी.जी.टी. आर्ट्स व नॉन मैडीकल का अंतिम रिजल्ट भी घोषित हो गया है लेकिन जे.बी.टी. की लिखित परीक्षा के लिए अभी तक बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है, जिसके चलते प्रदेश के जे.बी.टी. अभ्यर्थी परेशान हैं।

जे.बी.टी. अभ्यर्थी कृष्णा सकलानी, मनोज कुमार, संतोष कुमार, राकेश कश्यप, मीना कुमारी, हलकी देवी, कांता देवी, रवि कुमार, बबलू, विनोद कुमार व प्रकाश चंद का कहना है कि जे.बी.टी. भर्ती की लिखित परीक्षा 12 मई को हुई थी लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी बोर्ड द्वारा परिणाम घोषित नहीं किया गया है। उन्होंने प्रदेश सरकार सहित बोर्ड अधिकारियों से आग्रह किया है कि जे.बी.टी. कमीशन का रिजल्ट जल्द घोषित किया जाए। बता दें कि बोर्ड द्वारा जे.बी.टी. के 617 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा ली गई है। 

Edited By

Simpy Khanna