न्यायिक सेवा की प्रीलिमिनरी परीक्षा का परिणाम घोषित, इतने उम्मीदवार हुए पास

Friday, Sep 27, 2019 - 11:02 AM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा-2019 की प्रीलिमिनरी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। बीते 8 सितम्बर को हुई इस परीक्षा के आधार पर उत्तीर्ण हुए उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा (मुख्य) परीक्षा के लिए क्वालीफाई हुए हैं। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रीलिमिनरी परीक्षा का परिणाम घोषित कर हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा (मुख्य) परीक्षा का शैड्यूल भी जारी कर दिया है। यह मुख्य परीक्षा 15 से 19 अक्तूबर तक आयोजित होगी। शैड्यूल के तहत 15 अक्तूबर को सिविल लॉ-1 का पेपर होगा, जबकि 16 अक्तूबर को सिविल लॉ-2, 17 अक्तूबर को क्रिमिनल लॉ, 18 अक्तूबर को इंगलिश कॉम्पोजिशन और 19 अक्तूबर को हिन्दी का पेपर होगा। सभी पेपर सुबह के सत्र में 9 से दोपहर 12 बजे तक होंगे। 

प्रीलिमिनरी परीक्षा में जनरल वर्ग में 141 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि अनुसूचित जाति वर्ग में 40 उम्मीदवार और दिव्यांग वर्ग में 8 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। यहां बता दें कि जनरल वर्ग में 7 पद रिक्त हैं, जबकि एस.सी. वर्ग में 2 पद और दिव्यांग वर्ग में 1 पद रिक्त है, जिन्हें भरा जाएगा। लोक सेवा आयोग की सचिव राखिल काहलों ने कहा कि परिणाम घोषित कर आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दूरभाष पर संपर्क कर सकते हैं। 

उत्तीर्ण उम्मीदवारों के रोल नंबर जनरल वर्ग

10001, 10043, 10050, 10068, 10069, 10091, 10101, 10106, 10120, 10122, 10129, 10153, 10173, 10174, 10191, 10199, 10201, 10224, 10260, 10263, 10270, 10285, 10295, 10297, 10299, 10320,  10344, 10345, 10371, 10373, 10392, 10430, 10431, 10454, 10487, 10496, 10500, 10505, 10507, 10515, 10520, 10531, 10533, 10556, 10567, 10579, 10585, 10591, 10615, 10632, 10647, 10689,  10703, 10751, 10758, 10760, 10809, 10874, 10889, 10902, 10913, 10986, 10995, 10999, 11000,  11024, 11072, 11089, 11091, 11094, 11104, 11109, 11162, 11209, 11211, 11219, 11259, 11285,  11305, 11320, 11323, 11332, 11373, 11381, 11397, 11439, 11481, 11490, 11491, 11539, 11549,  11579, 11583, 11592, 11606, 11609, 11624, 11659, 11665, 11698, 11714, 11729, 11744, 11772, 11794, 11934, 11950, 11980, 11983, 12007, 12012, 12058, 12091, 12096, 12157, 12166, 12207, 12210, 12211, 30002, 30056, 30072, 30141, 40100, 40109, 40111, 40145, 40147, 40159, 40171, 40198, 40200, 40203, 40228, 40244, 40280, 40404, 40510, 40515, 40535, 40556

एस.सी. वर्ग

10105, 10111, 10242, 10254, 10319, 10461, 10481, 10653, 10779, 10818, 10857, 10864, 10915, 10976, 11139, 11288, 11384, 11420, 11458, 11485, 11670, 11675, 11699, 11769, 11806, 11859, 11862, 11948, 11969, 12054, 12162, 30030, 30082, 40096, 40230, 40284, 40347, 40400, 40401, 40453

दिव्यांग वर्ग

10343, 10419, 11045, 12037, 12110, 40059, 40544, 40572

Ekta