रिहायशी इलाके में Jio Tower लगाने का विरोध, DC मंडी को ग्रामीणों ने सौंपा मांग पत्र

Thursday, Feb 07, 2019 - 02:45 PM (IST)

मंडी (नीरज): रिहायशी इलाके में जियो का टावर लगाने का सुंदरनगर के जुगाहन पंचायत के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का अनुमान है कि पंचायत में तलवाली गांव में जहां पर जियो का टावर बनाने का कार्य बना है। वह यहां पर रहने वाले लोगों के लिए पेरशानी का सबब बन सकता है। लोगों के अनुसार जिस स्थान पर टावर लगाया जा रहा है उस स्थान से लोगों के घरों की दूरी मात्र 9 से 20 मीटर है। जिसके कारण लोगों को आने वाले समय में टावर से निकलने वाली रेडियेशन व जनरेटर के शोर से दो चार होना पड़ेगा।

लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस टावर के स्थान को रिहायशी इलाके से बाहर स्थापित किया जाए। अपनी इसी मांग को लेकर वीरवार को जुगाहन पंचायत के तलवाली गांव के दर्जनों लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी मंडी ऋगवेद ठाकुर से मिला। लोगों ने जिला प्रशासन को दिए मांग पत्र के माध्यम से मांग उठाई है कि उनके गांव में लगने वाले जियो के टावर को किसी ऐसी जगह लगाया जाए, जहां पर रिहायशी इलाका न हो। इसके साथ ही लोगों ने चेताया है कि अगर उनकी मांग को समय रहते पूरा न किया गया तो आने वाले समय में गांव के लोग उग्र आंदोलन का रास्ता भी अपना सकते हैं। ग्रामीणों के अनुसार अगर फिर भी कंपनी अपना टावर स्थापित करती है तो वे इस मुद्दे को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से परहेज नहीं करेंगे।

Ekta