Breaking : सीएम ने बदल डाले मंत्रियों के विभाग, जानिए किसके कतरे पर और किसे दिया अधिमान

Friday, Jul 31, 2020 - 11:10 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार देर रात लंबी माथापच्ची के बाद 3 नए मंत्रियों को विभागों का आबंटन करने के साथ पुराने मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल किया है। इसके तहत प्रदेश सरकार ने पहली श्रेणी के मंत्री महेंद्र सिंह को पुराने विभागों के अलावा राजस्व विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। सरवीरण चौधरी के पर कतर कर उनको सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। इसी तरह सुरेशभारद्वाज को अब शहरी विकास एवं आवास के साथ सहकारिता विभाग का अतिरिक्त तौर पर सौंपा गया है जबकि उनसे शिक्षा महकमे को वापस लेकर उसे गोविंद सिंह ठाकुर को सौंपा गया है।

डॉ. राजीव सहजल होंगे स्वास्थ्य मंत्री

डॉ. राजीव सहजल अब नए स्वास्थ्य एवं आयुर्वैद मंत्री होंगे। डॉ. रामलाल मारकंडा के विभाग में बदलाव करके उनसे कृषि विभाग वापस लिया है तथा तकनीकी शिक्षा विभाग अतिरिक्त तौर पर सौंपा गया है। उद्योग मंत्री विक्रम सिंह से तकनीकी शिक्षा को वापस लेकर उन्हें परिवहन विभाग का दायित्व सौंपा गया है। नए मंत्रियों में सुखराम को ऊर्जा, राकेश पठानिया को वन तथा खेल विभाग एवं राजेंद्र गर्ग को खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति मामले के साथ प्रिंटिंग एवं स्टैशनरी का जिम्मा सौंपा गया है।

किसके पास कौन सा विभाग

Vijay