कोविड-19 : 2 साल की बच्ची और मां की रिपोर्ट फिर पॉजीटिव, 140 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 11:09 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): चम्बा जिला के उपमंडल सलूणी की 2 साल की बच्ची और उसकी मां की रिपोर्ट फिर पॉजीटिव आई है। इसके चलते उनको कोविड केयर सैंटर में ही निगरानी में रखा जाएगा। उनके 5 दिन बाद दोनों के दोबारा सैंपल लिए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बाहरी राज्यों से चम्बा लौटे 140 लोगों सहित उक्त मां-बेटी के सैंपल लिए थे। वीरवार को आई जानकारी के अनुसार बाहरी राज्यों के सभी 140 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव है लेकिन मां और बेटी पॉजीटिव हैं। हालांकि उन दोनों में कोरोना के लक्षण नहीं हैं। सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि 5 दिन बाद बच्ची और उसकी माता के दोबारा सैंपल की जांच होगी। बता दें कि चम्बा में कोरोना के एक्टिव केस 9 हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News