गुजरात से मंडी पहुंचे सभी लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 11:43 AM (IST)

सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के लगातर बढ़ते मामलों के बीच मंडी से एक अच्छी खबर भी आई है। गुजरात से सुंदरनगर लौटे 82 लोगों की कोरोना सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है। रविवार को गुजरात से सुंदरनगर पहुंचे मंडी के 82 लोगों की पहली सैंपलिंग की गई थी। इन सैंपलों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजा गया था। यहां जांच में सभी सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। अब शनिवार को दोबारा इन लोगों के सैंपल लेकर रिपोर्ट चैक की जाएगी। 

एसडीएम सुंदरनगर चौहान ने कहा कि गुजरात से आए हुए 82 लोगों की कोरोना सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इन लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया है। अब सात दिन बाद शनिवार को दोबारा इनका कोविड-19 सैंपल लिया जाएगा। यदि फिर रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो इन्हें होम क्वांटराइन भेजा जा सकता है। बीते रविवार को गुजरात से ट्रेन के माध्यम से 82 हिमाचलियों को ऊना और ऊना से एचआरटीसी की 4 बसों के माध्यम से सुंदरनगर लाया गया है। गुजरात के विभिन्न स्थानों से आए इन लोगों को मंडी जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशानुसार संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया है। बीएसएनएल ट्रेनिंग सेंटर, फॉरेस्ट ट्रेनिंग सेंटर और एक निजी गेस्ट हाउस को क्वारंटसइन सैंटर बनाया गया है। सैंपलिंग के लिए दो डॉक्टरों को तैनात किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News