हिमाचल में इस दिन से शुरू होगी शराब के ठेकों की रिन्युअल, पढ़ें खबर

Monday, Mar 25, 2019 - 11:07 PM (IST)

शिमला: आबकारी एवं कराधान विभाग ने चुनाव आयोग की परमिशन के बाद प्रदेश में शराब के ठेकों की रिन्युअल प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग 27 और 28 मार्च को शराब के ठेकों की रिन्युअल करेगा। इस दौरान जो शराब के ठेके शेष रह जाएंगे, उनका आबंटन पूरे प्रदेश में 29 मार्च को किया जाएगा। इसको लेकर विभाग ने शैड्यूल भी जारी कर दिया है। रिन्युअल प्रक्रिया 27 और 28 मार्च को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक की जाएगी। इसके बाद शेष ठेकों का नए सिरे से आबंटन होगा। यह आबंटन ड्रॉ ऑफ लॉट्स के माध्यम से किया जाएगा। इस दौरान 29 मार्च को शिमला, मंडी, कांगड़ा, नाहन, हमीरपुर, चम्बा, सोलन, बिलासपुर, ऊना, किन्नौर, कुल्लू, नुरपुर व बद्दी में शराब के ठेकों का आबंटन किया जाएगा। आयोग ने परमिशन लैटर में विभाग को यह आबंटन और रिन्युअल विभाग के अधिकारियों द्वारा करवाने को कहा है।

प्रदेश के 55 टोल बैरियर भी होंगे आबंटित

विभाग प्रदेश के 55 टोल बैरियर की भी ऑक्शन कम टैंडर करने जा रहा है। यह प्रक्रिया भी विभाग 27 मार्च से शुरू करेगा। एच.पी. टोल्स एक्ट-1975 के तहत ये टैंडर किए जाएंगे। इसको लेकर विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं। इन टोल बैरियरों का आबंटन 1 अप्रैल, 2019 से 31 मार्च 2020 के लिए किया जाएगा। इस दौरान सोलन जिला के 3 टोल बैरियर, बद्दी बरोटीवाला में 6 टोल बैरियर, धीरोवाल यूनिट के तहत 6 टोल बैरियर, सिरमौर जिला के 10, शिमला जिला में 1, बिलासपुर के 4, नूरपुर और चम्बा के 11 व ऊना के 15 टोल बैरियरों के  टैंडर किए जाएंगे।

 

Vijay