86 वर्ष के हुए धर्म गुरु दलाई लामा, निर्वासित तिबत सरकार ने मनाया जन्मदिन (Video)
punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 08:43 PM (IST)
तिब्बती धर्म गुरू दलाई लामा आज 86 वर्ष के हो गए हैं। सीटीए यानि केंद्रीय तिब्बती प्रशासन ने आज धर्मशाला में दलाई लामा का 86वां जन्मदिन मनाया। कोविड -19 महामारी के चलते कार्यक्रम सीमित दर्शकों के साथ मनाया गया। वहीं सिक्योंग यानि सीटीए के राष्ट्रपति पेनपा त्सेरिंग ने दलाई लामा के जन्मदिन का केक काटा ओर उसके बाद कशाग तिब्बती सचिवालय के आधिकारिक बयान को पढ़ा।

