हिमाचल के वाहन चालक व मालिकों के लिए राहत भरी खबर, जानिए कब लागू होगा नया मोटर वाहन एक्ट

Tuesday, Sep 10, 2019 - 09:33 AM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल में नए मोटर वाहन एक्ट के लागू होने पर भारी चालान होने से घबराए प्रदेश के लाखों वाहन चालक व मालिकों के लिए राहत भरी खबर है। हिमाचल में अभी केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया नया वाहन एक्ट लागू नहीं हो रहा है। प्रदेश में ठीक 1 माह बाद नया मोटर वाहन एक्ट लागू होगा। प्रदेश के लाखों वाहन चालकों व वाहन मालिकों को यातायात नियमों को लेकर बनाए जाने वाले दस्तावेज व सभी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए प्रदेश सरकार व परिवहन विभाग ने एक माह का समय दिया है। ऐसे में प्रदेश में जिन वाहन चालकों व मालिकों ने वाहन से संबंधित किसी भी प्रकार दस्तावेज नहीं बनाए हैं या फिर उनकी वैधता खत्म हो चुकी है और उन्हें रिन्यू नहीं करवाया है तो ऐसे में एक माह के भीतर वे यह कार्य कर सकते हैं। एक माह बाद नया मोटर वाहन एक्ट लागू होगा और नियमों के अनुसार पुलिस द्वारा चालान भी होंगे।

विभाग के अनुसार प्रदेश में बहुत से वाहन चालकों के पास पूरे दस्तावेज नहीं हैं। उदाहरण के लिए किसी के पास ड्राइविंग लाइसैंस नहीं है तो किसी के पास इंश्योरैंस, वहीं कई वाहनों की तो कई सालों से वाहन प्रदूषण की जांच भी नहीं करवाई है और वाहन बिना प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र के सड़क पर दौड़ रहे हैं। ऐसे सभी वाहन चालकों को प्रदेश सरकार व विभाग ने मौका दिया है। वहीं परिवहन विभाग ने दावा किया है कि वाहन से संबंधित सभी दस्तावेज बनाने में विभाग नियमों के अनुसार हर समय तैयार रहेगा। नया वाहन एक्ट लागू होने से परिवहन विभाग प्रदेश में एक माह पहले शुरू हुए सड़क सुरक्षा अभियान को भी नए वाहन एक्ट के अनुसार बदलेगा और लोगों को जागरूक करेगा। इस अभियान के तहत भी प्रदेश के लोगों को एक माह का मौका दिया गया है, ऐसे में एक माह तक विभाग व पुलिस लोगों को जागरूक भी करेंगे। इसके पीछे परिवहन विभाग का उद्देश्य हिमाचल को चालान मुक्त बनाना है।

Ekta