बढ़ते ट्रैफिक दबाव से मिलेगी राहत, सरकार जल्द शुरू करेगी  Pooling Car Taxi सेवा

Friday, Dec 20, 2019 - 01:36 PM (IST)

शिमला : बढ़ते ट्रैफिक दबाव से राहत पाने के लिए सरकार जल्द पूलिंग कार टैक्सी सेवा शुरू करने जा रही है। इस सेवा के लिए सरकार ने निजी टैक्सी ऑपरेटरों से बात की है। अगर सरकार की यह योजना सिर चढ़ती है तो इसका दोगुना फायदा होगा। एक तो यातायात ट्रैफिक से बचा जा सकेगा और आम लोगों को टैक्सी के लिए कम किराया देना पड़ेगा। इस योजना को सिरे चढ़ाने के लिए परिवहन विभाग एक ऐप तैयार कर रहा है जिसमें इस बात की सुविधा दर्शाई जाएगी कि किस शहर में किस स्थान पर वाहन चाहिए।

पुलिंग कार टैक्सी का किराया परिवहन विभाग तय करेगा। अगर गाड़ी में एक से ज्यादा सवारियां होंगी तो किराया बंट जाएगा। परिवहन विभाग के निदेशक जेएम पठानिया का कहना है कि आम लोगों को सुविधा देने के लिए ही पुलिंग कार चलाने का निर्णय लिया है। पूलिंग सिस्टम शुरू हो जाने से यातायात जाम से बचा जा सकता है।

Edited By

Simpy Khanna