हिमाचल के लिए राहत : तीन दिन से कोरोना का कोई नया मामला नहीं

Wednesday, Apr 22, 2020 - 03:35 PM (IST)

शिमला : कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल प्रदेश के लिए लगातार तीसरा दिन भी सुखद रहा। बीते 72 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। मंगलवार रात नौ बजे तक प्रदेश में कुल 459 सैंपल जांच के लिए पहुंचे थे, इसमें 278 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 181 की रिपोर्ट का इंतजार है। एक सैंपल रद्द हुआ, जिसकी जांच दोबारा से की जाएगी। 

जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में अब 8298 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 5380 लोगों ने निर्धारित 28 दिन की निगरानी को पूरा कर लिया है। हिमाचल प्रदेश में अब तक 3340 टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 3120 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सूबे में अब तक 39 लोग कोरोना पीड़ित पाए गए हैं। 

हमीरपुर में दो के पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को जांच के लिए 119 सैंपल लिए गए थे, इनमें से 105 की आईजीएमसी और टांडा में 14 सैंपलों की जांच की गई। 64 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव, जबकि 55 की रिपोर्ट अभी आनी है। 

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले 16 ऊना जिले में पाए गए हैं। इसके बाद सोलन में 9, चंबा में 6, कांगड़ा में पांच, हमीरपुर में दो और सिरमौर में एक मामला सामने आया है। सूबे में अब तक 11 मरीज ठीक हुए हैं और 23 एक्टिव केस हैं। हिमाचल प्रदेश में शिमला, कसौली और टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा में कोरोना के सैंपली की जांच की जा रही है।
 

Edited By

prashant sharma