पुलिसकर्मियों के परिजनों ने नड्डा को सौंपा ज्ञापन
punjabkesari.in Sunday, Dec 05, 2021 - 12:47 PM (IST)

बिलासपुर : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रविवार को बिलासपुर के कोठीपुरा स्थित एम्स ओपीडी के शुभारंभ के लिए बिलासपुर पहुंचे हैं। इस दौरान जब जेपी नड्डा लुहणु मैदान से रवाना हुए तो वहां पहले से प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों के परिजनों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। पुलिसकर्मियों के परिजनों ने जस्टिस फॉर एचपी पुलिस के पोस्टरों के साथ जेपी नड्डा को मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। परिजनों का कहना था कि सभी विभागों में कार्यरत लोगों का अनुबंध कम किया गया है लेकिन पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के साथ सरकार ने सौतेला व्यवहार किया है। उन्होंने राज्य सरकार से उम्मीद छोड़ दी है। केंद्र सरकार से उम्मीद रखते हुए अब वे नड्डा को ज्ञापन सौंप रहें हैं। यहां बता दें कि लुहणु में पुलिस कर्मियों के करीब 20 परिजनों ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के काफिले को एक मिनट के लिए रोका। नड्डा के आने से दस मिनट पहले परिजन गेट पर पहुंच चुके थे। पुलिस इसका अंदाजा ही नहीं लगा पाई। बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मियों के परिजन एम्स भी पहुंचेंगे। यहां पर नड्डा से मुलाकात करके संशोधित पे-बैंड को लेकर हो रहे अन्याय के समाधान की मांग करेंगे।