रैगुलेटरी कमीशन की 2 कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई, जानिए क्या मिली सजा

Tuesday, Oct 15, 2019 - 10:54 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश रैगुलेटरी कमीशन ने कमीशन के 2 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। कमीशन ने बीते साल कर्मचारियों द्वारा सामूहिक अवकाश जाने पर एक कर्मचारी को डिसमिस किया है और दूसरे कर्मचारी को डिमोट किया है। कमीशन के चेयरमैन द्वारा कर्मचारियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि अपनी मांगों को लेकर बीते वर्ष कमीशन के कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर चले गए थे, जिसके बाद कमीशन ने मामले पर कार्रवाई करते हुए यह आदेश जारी किए हैं।

सरकार ने कमीशन के चेयरमैन से वापस लीं शक्तियां

प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश रैगुलेटरी कमीशन के चेयरमैन की शक्तियों को वापस ले लिया है। प्रधान सचिव शिक्षा द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस दौरान सरकार ने तर्क दिया है कि कमीशन के चेयरमैन के खिलाफ  जांच चल रही है, ऐसे में अंतिम निर्णय होने तक कमीशन के चेयरमैन अपनी शक्तियों का इस्तेमाल नहीं कर सकते। इसके चलते सरकार ने कमीशन के चेयरमैन से शक्तियां वापस ले ली हैं।

Vijay