कर्मचारी बोले- नियुक्ति वाले दिन से मिले सिन्योरिटी का लाभ

Monday, Jul 29, 2019 - 04:38 PM (IST)

मंडी (नीरज) : हिमाचल प्रदेश अनुबंध/नियमित कर्मचारी संगठन ने राज्य सरकार के समक्ष अपनी मांग को दोहराते हुए नियुक्ति वाले दिन से सिन्योरिटी का लाभ देने की गुहार लगाई है। आज प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालयों से संगठन के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन राज्य सरकार को भेजे। मंडी में संगठन के प्रदेश महामंत्री अनिल सेन की अगुवाई में ज्ञापन भेजा गया। इस मौके पर अनिल सेन ने बताया कि इस मांग को सरकार के समक्ष बीते डेढ़ वर्ष से रखा जा रहा है लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

इनका कहना है कि आर एंड पी रूल्ज के तहत जो भी कर्मचारी अनुबंध आधार पर रखे थे या रखे जा रहे हैं उनकी सिन्योरिटी उनकी ज्वाईनिंग डेट से काउंट की जाए। इन्होंने सरकार से आगामी 15 अगस्त के मौके पर इस वर्ग को यह तोहफा देने की मांग उठाई है। संगठन के प्रदेश प्रवक्ता संजय कुमार ने बताया कि ज्वाईनिंग डेट से सिन्योरिटी न मिलने के कारण आज जूनियर कर्मचारी सीनियर हो गया है और सीनियर जूनियर हो गया है। उन्होंने बताया कि पहले प्रदेश में अनुबंध का कार्यकाल 8 वर्ष था जो बाद में घटकर 6, 5 और अब तीन वर्ष का हो गया है। इस कारण सिन्योरिटी लिस्ट में विसंगतियां पैदा हो रही हैं। इन्होंने सरकार से इन विसंगतियों को जल्द दूर करने की गुहार लगाई है।

 

kirti