दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए Registration की तिथि 6 तक बढ़ी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2019 - 10:36 AM (IST)

धर्मशाला(नवीन): हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षांत समारोह 20 सितम्बर को राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के सभागार में किया जाएगा। सी.यू. ने दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए पंजीकरण की तिथि को बढ़ा दिया है। अभ्यर्थियों को परफोर्मा को भरकर ई-मेल आई.डी. में 6 सितम्बर तक परीक्षा नियंत्रक को भेजना होगा। पहले यह तिथि 2 सितम्बर निर्धारित की गई थी। जिन अभ्यर्थियों का पंजीकरण नहीं होगा, दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में सभी पासआऊट विद्यार्थी शामिल होंगे।

जानकारी के मुताबिक पहले मात्र पीएच.डी. डिग्री प्राप्त करने वाले व विभिन्न पाठ्यक्रमों से टॉपरों को बुलाया गया था जिसका विरोध हुआ था। उस विरोध के चलते सी.यू. ने अपने फैसले को बदल दिया था। पास आऊट विद्यार्थी भी दीक्षांत समारोह में भाग ले सकें, जिसके लिए पंजीकरण की तिथि को 6 सितम्बर तक बढ़ा दिया है।अभ्यर्थियों को दीक्षांत समारोह के पूर्वाभ्यास के लिए तथा दीक्षांत समारोह की पोशाक प्राप्त करने के लिए राजकीय डिग्री कालेज धर्मशाला के सभागार में 19 सितम्बर को दोपहर बाद 2 बजे रिपोर्ट करनी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News