रैडक्रॉस मेले में रक्तदान शिविर आयोजित, SDM मंडी ने भी किया रक्तदान

Friday, Dec 20, 2019 - 03:53 PM (IST)

सुंदरनगर(नितेश): सुंदरनगर में जारी जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन जिला रेडक्रॉस सोसाइटी मंडी के तत्वावधान में आश्रय फाउंडेशन और हिमालयन ब्लड डोनर्ज के स्वयंसेवियों द्वारा किया गया। इस अवसर एडीएम मंडी श्रवण मांटा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर शिविर में अपने आप भी रक्तदान किया गया। वहीं शिविर के मुख्य आकर्षण के तौर पर पहली बार रक्तदान कर रहे सबसे कम उम्र के 19 वर्षीय डोनर अमन वर्मा रहे। अमन वर्मा निहरी तहसील की ग्राम पंचायत चौकी के रहने वाले हैं और सुंदरनगर के सफायर डायलिसिस सेंटर में बतौर टेक्नीशियन कार्य करते हैं। पहली बार रक्तदान को लेकर उत्साहित अमन वर्मा ने कहा कि पहली बार रक्तदान करने को लेकर वह बहुत उत्साहित हैं। अमन वर्मा ने कहा कि वह पहली मर्तबा जिंदगी में किसी की जिंदगी बचाने के लिए ब्लड डोनेट कर रहे हैं। उन्होंने समाज के सभी लोगों से रक्ततदान के लिए अधिक से अधिक संख्या में सामने आने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि आज वह बहुत खुश है क्योंकि उन्होंने खून देकर किसी की जिंदगी बचाई है।

वहीं मुख्यातिथि श्रवण मांटा ने कहा कि जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले में रक्तदान शिविर आयोजित करना एक गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान दान हैं और रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जिंदगी बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह देखने को बन रहा है। इस रक्तदान शिविर में लगभग 100 लोगों ने रक्तदान कर इस पुण्य के भागिदार बने। इस अवसर पर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान, तहसीलदार हरीश शर्मा,रेडक्रॉस मंडी के सचिव ओपी भाटिया, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा,आश्रय फांउडेशन एवं हिमालयन ब्लड डोनर्ज के सदस्य एवं पदाधिकारी सहित जोनल अस्पताल मंडी बल्ड बैंक के अधिकारी मौजूद रहे।

kirti