10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, सिक्योरिटी गार्ड के 150 पदों पर होने जा रही भर्ती

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2020 - 04:15 PM (IST)

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में सिक्योरिटी गार्ड के 150 पद भरे जा रहे हैं, जिसके लिए क्वालीफिकेशन 10वीं पास रखी गई है, ऐसे में 10वीं पास बेरोजगार युवकों के लिए नौकरी का ये सुनहरा मौका है। सिक्योरिटी गार्ड के 150 पदों को भरने के लिए 18 मार्च को साक्षात्कार होंगे। ये पद सिक्योरिटी एंड इंटैलिजैंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड सोलन और बिलासपुर में भरे जाएंगे। पदों के लिए 18 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में साक्षात्कार लिए जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी अनिल चंदेल ने बताया कि आवेदक की आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा वह 10वीं पास होना चाहिए। उसकी न्यूनतम लम्बाई 168 सैंटीमीटर तथा वजन 55 किलोग्राम होना चाहिए।

साढ़े 12 से 14 हजार रुपए तक मिलेगा मासिक वेतन

चयनित युवाओं को साढ़े 12 से 14 हजार रुपए तक मासिक वेतन मिलेगा। उन्हें रहने और खाने-पीने के अलावा ईपीएफ, ईएसआई, ग्रैच्युटी, पैंशन, इंश्योरैंस, मैडीकल और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी मिलेंगी। जिला रोजगार अधिकारी ने इच्छुक युवाओं से 18 मार्च को सुबह 11 बजे साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News