हत्या के शक में 9 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

Monday, Sep 09, 2019 - 10:02 PM (IST)

रिकांगपिओ, (रिपन): जिला किन्नौर के पूह थाना के अंतर्गत भगत नाले में रेत लाने गए एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 सितम्बर की रात नमज्ञा निवासी सोनम दोर्जे (28) नेपाली मजदूरों के साथ पूह के साथ लगते भगत नाले में रेत लाने गए थे लेकिन उस रात से सोनम दोर्जे का कोई पता नहीं चल पाया है। जिसकी तलाश में सोनम के पिता प्रकाश चंद नमज्ञा वासियों सहित उक्त स्थान पर गए व चारों ओर तलाशी अभियान चलाया परंतु कोई पता नहीं चला। इसकी सूचना पूह थाने में दी गई व उक्त स्थान पर पुलिस थाना प्रभारी भगवंत सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे व तलाशी के दौरान मौके पर खून के धब्बे भी मिले। थाना प्रभारी द्वारा इसकी सूचना डी.एस.पी. विपन कुमार को दी गई व मौके का जायजा लेते हुए उक्त 4 नेपालियों से पूछताछ करने पर अन्य 3 पूह वासियों व 2 रामपुर निवासियों को भी थाने में ले जाया गया व शक के आधार पर पूह थाने में 364 व 34 आई.पी.सी. व 302 का मामला दर्ज किया गया।

उपप्रधान संजीव कुमार ग्रामीणों सहित पूह थाने में धरने पर बैठे हैं

डी.एस.पी. हैडक्वार्टर विपन कुमार ने बताया कि उक्त 9 व्यक्तियों को सोमवार 9 सितम्बर शाम को गिरफ्तार किया गया है व उन्हें मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक किन्नौर एस.आर. राणा ने बताया कि उक्त स्थान पर ब्लड के काफी निशान पाए गए हैं, जो नदी की ओर जा रहे थे। उन्होंने कहा कि डी.एस.पी. हैडक्वार्टर की देखरेख में 5 आई.ओ. की टीम का गठन किया गया है, जो बारीकी से इस केस की जांच पड़ताल करेगी। मर्डर होने का शक होने पर सोनम दोर्जे के पिता प्रकाश चंद व नमज्ञा उपप्रधान संजीव कुमार ग्रामीणों सहित पूह थाने में धरने पर बैठे हैं।

Kuldeep