शतरंज से जागरूक करने पर मिला नैशनल एक्सीलैंस अवार्ड

Wednesday, Aug 28, 2019 - 01:36 PM (IST)

 

शिमला (ब्यूरो): प्रारंभिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक हितेश आजाद और गोहर सरकारी स्कूल मण्डी के लैक्चरार हंसराज को शतरंज खेल के माध्यम से लोकसभा चुनावों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 53 घंटे व 17 मिनट तक लगातार शतरंज खेलने पर नैशनल एक्सीलैंस अवार्ड 2019 से नवाजा गया है। यह कार्यक्रम जिला मंडी शतरंज संघ की ओर से आयोजित किया गया था। शतरंज खेल के लिए विश्व रिकार्ड बनाने पर यह अवार्ड उन्हें फैडरेशन ऑफ नेपालीज चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एफ .एन.सी.सी.आई. के अध्यक्ष भवानी राना ने दिया है।

Ekta