हिमाचल में फेक न्यूज चलाने से पहले पढ़ लें ये खबर, सरकार की ये कमेटी रखेगी पूरी नजर

Friday, Apr 03, 2020 - 06:52 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल सरकार ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर फेक न्यूज पर नजर रखने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक हरबंस ब्रसकॉन की अध्यक्षता में एक 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी के अन्य सदस्यों में एसपी साइबर क्राइम संदीप धवल, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक विनोद शर्मा, संयुक्त निदेशक आईटी अनिल सेमवाल, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक प्रदीप कंवर व महेश पठानिया, उपनिदेशक धर्मेंद्र सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तकनीकी निदेशक यूसी कौंडल और प्रदेश सचिवालय में मुख्यमंत्री का आईटी विभाग देख रहे आईटी मैनेजर किशोर शर्मा शामिल हैं।

कमेटी द्वारा प्रदेश के प्रिंट, इलैक्ट्रॉनिक, डिजिटल और सोशल मीडिया में कोरोना वायरस से संबंधित हर खबर पर नजर रखी जाएगी। यदि बिना सत्यापित और अधूरी जानकारी के साथ कोई व्यक्ति खबर चलाता है तो उसके खिलाफ  कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सोशल मीडिया पर फेक न्यूज यानि अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस ने भी शिकंजा कसा है। इसके तहत प्रदेश में झूठी अफवाह फैलाने पर 13 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।

Vijay