RBI ने शुरू किया वित्तीय साक्षरता सप्ताह, जानिए किसे मिलेगा लाभ

Monday, Jun 03, 2019 - 07:04 PM (IST)

शिमला (योगराज): भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) ने सोमवार को वित्तीय साक्षरता सप्ताह का शुभारंभ किया, जिसकी थीम किसान और ‘जानकार किसान समृद्ध किसान’ रखी गई है। शिमला में आर.बी.आई. के प्रभारी महाप्रबंधक के.सी. आनंद ने बताया कि किसानों में वित्तीय जागरूकता जरूरी है, जिससे उन्हें औपचारिक बैंकिंग व्यवस्था का पता चल सके। किसानों को सप्ताह भर में बताया जाएगा कि कैसे सुरक्षित ऋण लेना है और कैसे उनका क्रैडिट स्कोर बढ़ेगा।

समग्र आर्थिक विकास के लिए कृषि में वृद्धि आवश्यक

उन्होंने कहा कि समग्र आर्थिक विकास के लिए कृषि में वृद्धि आवश्यक है और इसके लिए बैंक ऋण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बैंक कृषक समुदाय के लिए ऋण प्रवाह को बढ़ाता है। कृषकों को जागरूक करने के लिए 7 जून तक पोस्टर और पत्रक के जरिए बैंकों की शाखाओं, वित्तीय साक्षरता केंंद्रों, एटीएम और वैबसाइटों पर जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कृषक समुदाय तक पहुंचने के लिए हितधारकों से आग्रह किया है कि वे आपसी समन्वय से इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग दें।

Vijay