रवि शर्मा हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष नियुक्त
punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 11:58 PM (IST)
ऊना (सुरेन्द्र): आईआईटी रूड़की के एक प्रतिष्ठित पूर्व छात्र और जाने-माने कॉर्पोरेट नेता रवि शर्मा को भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ऊना हिमाचल प्रदेश के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। ट्रिप्पल आईटी सलोह के निदेशक प्रो. एस. सेल्वा कुमार ने बताया कि रवि शर्मा को व्यवसाय परिवर्तन विशेषज्ञ और सामाजिक परिवर्तन उत्प्रेरक के रूप में मिली लोकप्रियता के मद्देनजर उन्हें राष्ट्रपति द्वारा 25 अगस्त, 2023 से 3 वर्षों के लिए नियुक्त किया गया है।
वर्तमान में रवि शर्मा आईआईटी एल्यूमनी कौंसिल के प्रधान और भारतीय दूरसंचार उपकरण निर्माता संघ के अध्यक्ष हैं। इसके अतिरिक्त वह प्रमा ज्योति संस्था और उसके प्रमुख कार्यक्रम मिशन चेतना के अध्यक्ष व सुबोधानंद संस्था के ट्रस्टी भी हैं। रवि शर्मा ने भारतीय पावर और टैलीकॉम जैसे बड़े उद्योगों में सीईओ के पद पर रहकर भी उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्हें आईआईटी रूड़की द्वारा भी प्रतिष्ठित पूर्व छात्र पुरस्कार सहित अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
वर्ष 2015 में टाइम्स म्यूजिक इंडिया ने अपना पहला म्यूजिक एलबम मूनलाइट व्हिस्परर्स लांच किया जिसमें भारतीय गायकों ने उनकी रचनाओं को आवाज दे रहे हैं। रवि शर्मा ने स्वर्गीय हरिवंश राय बच्चन से प्रेरित होकर कई हिंदी कविताएं भी लिखी हैं। इसके अलावा द ग्रेट इंडियन फिल्म एंड लिटरेचर फैस्टीवल के मुख्य संरक्षक भी हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here