वर्चुअल रैली को शिमला में केंद्रीय मंत्री रविशंकर, कांगड़ा में स्मृति ईरानी करेंगी संबोधित

Sunday, Jun 07, 2020 - 10:29 PM (IST)

शिमला (योगराज): भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्रों में बड़ी वर्चुअल रैलियां करने जा रही है। प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने दावा किया कि प्रत्येक वर्चुअल रैली में 50,000 लोगों को जोड़ा जाएगा। इसकी रूपरेखा हिमाचल भाजपा ने तय कर ली है। उन्होंने बताया कि पहली वर्चुअल रैली 10 जून को शिमला संसदीय क्षेत्र में होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य वक्ता होंगे। दूसरी वर्चुअल रैली कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में 15 जून को होगी। इसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मुख्य वक्ता होंगी।

हमीरपुर में 25 जून को होगी वर्चुअल रैली

मंडी संसदीय क्षेत्र की वर्चुअल रैली 20 जून और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की वर्चुअल रैली 25 जून को तय की गई है। इसी विशेष अभियान के तहत भाजपा हिमाचल के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की वर्चुअल रैलियों का आयोजन करने जा रही है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 1000 लोगों इन रैलियों के माध्यम से जोड़ा जाएगा।

Vijay