राशन कार्ड उपभोक्ताओं को 10 दिन बाद मिली राहत

Friday, Oct 11, 2019 - 03:03 PM (IST)

शिमला (राजेश): डिपुओ में माह के 10 दिन बाद दालें पहुंच गई हैं। उपभोक्ताओं डिपुओ से दालें व चीनी ले जा सकते हैं। अक्तूबर माह के पहले सप्ताह में डिपुओ में राशन पहुंचने पर सिर्फ आटा, चावल व तेल ही पहुंचा था और एक भी दाल नहीं पहुंची थी। ऐसे में लोग आधा राशन ही घर ले जा रहे थे, लेकिन डिपुओं में अब दालों की सप्लाई पहुंचने लगी है। शुक्रवार व वीरवार को जिला शिमला के कई डिपुओ में दालों की सप्लाई पहुंची है, लेकिन इन दालों में भी दो दालें ही पहुंची है, जिसमें कहीं कहीं दो दली चना के पैकेट दिए जा रहे हैं, वहीं कई डिपुओं में दली चना और मूंग की दाल भी मिल रही है, लेकिन बात करें मलका की दाल तो मलका की दाल इस माह भी डिपुओं में नहीं पहुंची है।

ऐसे में उपभोक्ताओं को पूर राशन मिलने की चाह फिर अधूरी रह गई है, लेकिन तेल की ओर उपभोक्ताओं को राहत मिली है। जिन उपभोक्ताओं को पिछले माह तेल नहीं मिला था। उन उपभोक्ताओं का बैकलॉग खत्म कर दिया है। उपभोक्ताओं को इस माह दो माह का तेल मिला है, जिससे उन्होंने राहत ली है। उधर, राशन के बारे में जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी का कहना है डिपुओं में दालें व चीनी पहुंच रही है जिन डिपुओ में दालें व चीनी नहीं पहुंची है उन डिपुओं में भी जल्द ही दालें पहुंचेगी।

kirti