राठौर ने गिनाई अपने एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां, सरकार पर लगाए ये आरोप

Friday, Jan 17, 2020 - 04:50 PM (IST)

शिमला (योगराज) : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने अपने एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर अपनी उपलब्धियों को गिनाया। राठौर ने कहा कि एक साल के कार्यकाल में उन्होंने पार्टी के सभी नेताओं को एकजुट किया है और सरकार की नाकामयाबियों को उजागर करने में अहम भूमिका निभाई है।राठौर ने प्रदेश और केंद्र की सरकार पर हर मोर्चे पर फैल हो गई है। प्रदेश में जयराम सरकार को माफिया चला रही है।

सरकार में ट्रांसफर, नशा, भर्ती,वन, खनन सभी तरह के माफिया सक्रिय है। प्रदेश में स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।और केंद्र की सरकार देश के विभिन्न सरकारी उपक्रमों को बेचने में लगी हुई है। वहीं उन्होंने कहा कि रेरा के गठन की आवश्यकता नहीं है ये केवल पैसा कमाने के लिए बनाया गया है। प्रदेश की भाजपा सरकार हिमाचल को बेचने की साजिश कर रही है जिसे कांग्रेस पूरा नहीं होने देंगे। वहीं भाजपा का अध्यक्ष पहले से तय है फिर चुनाव किस बात का हो रहा है यह समझ से परे है।बीजेपी को ऐसा ड्रामा नहीं करना चाहिए था ।

Edited By

Simpy Khanna