CM के बयान पर राठौर का पलटवार, बोले-कांग्रेस किसी को पार्टी में जबरदस्ती नहीं लाई (Video)

Wednesday, Apr 10, 2019 - 05:34 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पंडित सुखराम और आश्रय कांग्रेस पार्टी में अपनी मर्जी से आए हैं उन्हें किसी ने जबरदस्ती कांग्रेस में नहीं लाया है, वे अपनी मर्जी से कांग्रेस में शामिल हुए हैं। मुुख्यमंत्री का यह कहना साफतौर पर गलत है कि कांग्रेस ने जबरदस्ती भाजपा के लोगों को पार्टी में लाया है और टिकट दिया है।

भाजपा ने जबरदस्ती काटा शांता-विरेंद्र का टिकट

उन्होंने कहा कि पंडित सुखराम भाजपा में जाने से पहले भी कांग्रेस के नेता रह चुके हैं अब उनकी फिर से घर वापसी हुई है। कांग्रेस के पास चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों का कोई टोटा नहीं है बल्कि चुनाव लडऩे के इच्छुक बहुत हैं इसलिए सिलैक्शन में दिक्कत आ रही थी। उलटा भाजपा ने अपने सीटिंग सांसदों शांता कुमार और विरेंद्र कश्यप का जबरदस्ती टिकट काट दिया है।

हिमाचल में होंगी राहुल की रैलियां

उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे हिमाचल प्रदेश में राहुल गांधी की रैलियां भी आयोजित करवाई जाएंगी। इसके लिए राहुल गांधी से समय मांगा गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनावों में प्रदेश की चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

Vijay