छात्रा रेप मामले को लेकर उग्र हुए लोग, ग्रामीणों ने स्कूल स्टाफ को सस्पेंड करने की उठाई मांग (Video)

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2019 - 02:16 PM (IST)

ऊना(अमित) : उपमंडल अंब के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक द्वारा स्कूल में ही छात्रा से रेप मामले को लेकर ग्रामीण उग्र हो गए है। सोमवार को स्कूल लगने से पहले ही बच्चों की बजाय ग्रामीणों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रधानाचार्य से लेकर पूरा स्टाफ सस्पेंड करने की मांग उठाई है। यहां तक की ग्रामीणों ने अध्यापकों को गेट के अंदर तक नहीं जाने दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन को दुष्कर्म की जानकारी होने के बावजूद मामले को दबाने का प्रयास किया गया है। ऐसे में सारे स्टॉफ को सस्पैंड किया जाए।
PunjabKesari

बता दें कि उपमंडल अंब के एक सरकारी स्कूल में शनिवारको 15 वर्षीय छात्रा रोजाना की तरह स्कूल गई हुई थी। करीब 11 बजे वॉशरूम गई तो स्कूल का शिक्षक भी अंदर चला गया। जहां उसने छात्रा के साथ रेप किया। स्कूल में छुट्टी होने के बाद घर पहुंची छात्रा ने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। महिला थाना ऊना ने परिजनों की शिकायत पर छात्रा का मेडिकल करवाया। पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एएसपी ऊना विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News