Himachal: लड़की जिसे बनाना चाहती थी हमसफर, उसने ही दिया धाेखा....गैस्ट हाऊस और हाेटल में जबरन किया दुष्कर्म
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 01:42 PM (IST)
भुंतर: कुल्लू जिला में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता इस बाबत चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई, जहां जीरो एफआईआर दर्ज कर केस को आगामी जांच के लिए मणिकर्ण पुलिस थाना ट्रांसफर किया गया। मणिकर्ण पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता चंडीगढ़ में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। पीड़िता का आरोप है कि कुछ समय पहले रूपेश नामक एक बिचौलिया उसके लिए अंकुर नामक युवक का रिश्ता लेकर आया था। इसी सिलसिले में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात चंडीगढ़ में हुई। परिचय बढ़ने के बाद पीड़िता ने अपने दोस्तों के साथ हिमाचल घूमने का प्लान बनाया और आरोपी अंकुर को भी आमंत्रित किया। वे सभी कुल्लू जिले की पार्वती वैली स्थित तोश पहुंचे और एक गैस्ट हाऊस में रुके।
आरोप है कि तोश के गैस्ट हाऊस में अंकुर ने पीड़िता से कहा कि उनकी शादी होने ही वाली है, इसलिए वे शारीरिक संबंध बना सकते हैं। पीड़िता के मना करने के बावजूद आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद जब वे लोग मनाली घूमने गए तो वहां भी मालरोड स्थित एक होटल में आरोपी ने पीड़िता के साथ दोबारा जबरदस्ती की। वापसी के बाद जब पीड़िता ने शादी की बात की तो आरोपी अंकुर मुकर गया। इतना ही नहीं, उसने घटना का जिक्र किसी से करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
एसपी कुल्लू मदन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता ने पहले चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई थी, जहां जीरो एफआईआर दर्ज कर केस को आगामी जांच के लिए कुल्लू भेजा गया है। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

