ऊना की सीमाओं पर रैंडम नाकेबंदी से प्रदेश में प्रवेश करने वालों पर रखी जा रही नजर

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 04:32 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : जिला पुलिस द्वारा प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों पर पैनी निगाह रखी जा रही है। जिसके चलते फिलहाल सूबे की सीमाओं पर रैंडम नाकेबंदी की जा रही है। लेकिन पुलिस विभाग आने वाले दिनों में प्रदेश की सीमाओं पर कुछ विशेष स्थानों को हाई नाकेबंदी में भी तब्दील करने का प्रयास कर रही है। हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों द्वारा अंजाम दी गई कुछ अप्रिय घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गया है। जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि प्रदेश के भीतर कोई भी बाहरी व्यक्ति कोई ऐसी वस्तु लेकर प्रवेश न कर पाए जो आगे चलकर स्थानीय लोगों पर किसी तरह का खतरा बन सके। फिलहाल पुलिस ने सीमाओं पर चैकसी बढ़ाने के लिए जिला में तैनात पुलिस बल का ही सहारा लिया। लेकिन जिला पुलिस द्वारा आने वाले दिनों में जरूरत के मुताबिक ऊना में गश्त बढ़ाने के लिए पुलिस मुख्यालय से और पुलिस बल भी मांगा जा सकता हैं। 

हिमाचल प्रदेश के कई पर्यटक स्थलों पर पिछले कुछ दिनों में बाहरी राज्यों से आये पर्यटकों द्वारा किये गए लड़ाई झगड़ों के मामलों के बाद पुलिस महानिदेशक के निर्देशों के अनुसार ऊना पुलिस ने भी प्रवेश द्वारों पर चैकसी बढ़ाई है। विशेष रूप से प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा रैंडम नाकों पर जोर दिया जा रहा है। इन नाकों के जरिये प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों की गाड़ियां चैक की जाती हैं ताकि कोई भी व्यक्ति हिमाचल प्रदेश में ऐसी कोई वस्तु लेकर प्रवेश न करें जिससे आगे चलकर स्थानीय लोगों की किसी दिक्कत में होती नजर आए। एसपी ऊना अर्जितसेन ठाकुर ने बताया कि जिला के गगरेट, हरोली और मैहतपुर क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चैकसी बढ़ाई गई है। इन स्थानों पर विशेष नाके रैंडमली लगाए जा रहे हैं। एसपी ऊना ने कहा कि ऊना पुलिस द्वारा जिला के कुछ क्षेत्रों में है नाकेबंदी करने का भी फैसला लिया गया है। जिनमें गगरेट, हरोली और ऊना उपमंडलों में स्थित पंजाब की सीमाओं पर पुलिस की मौजूदगी को स्थाई बनाया जाएगा। फिलहाल जिला पुलिस के पास मौजूद जवानों से ही सीमांत क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है। लेकिन जरूरत के अनुसार गश्त बढ़ाने के लिए पुलिस हेड क्वार्टर को भी लिखा जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News