Solan: कुएं में मिला 33 वर्षीय युवक का शव

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 05:00 PM (IST)

रामशहर (ठाकुर): पुलिस थाना रामशहर नानक चौक के समीप एक प्राचीन कुएं में एक युवक का शव मिला है। युवक की पहचान गब्बर यादव (33), पुत्र सुकेई यादव, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, इसका पता तब चला जब एक बच्चा वहां पानी पीने गया। उसने परिजनों को इस बारे में बताया। बाद में गांववासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को बाहर निकालकर प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए। युवक के परिजनों ने 27 मार्च को उसकी गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवाया था। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News