रामस्वरूप शर्मा बोले-मंडी में अपना नेता उतारने से कतरा रही कांग्रेस

Tuesday, Jan 22, 2019 - 10:32 PM (IST)

मंडी: सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि मंडी में भाजपा के सामने लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपना नेता उतारने से कतरा रही है तथा कोई भी नेता हार निश्चित देखकर सामने आने को तैयार नहीं है। देश में भाजपा की सरकार बनना निश्चित है और हिमाचल में हम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चारों सीटें जिताकर केंद्र में दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाकर देंगे। अपने 8वें मंडल कार्यक्रम के दौरान नाचन में विधायक विनोद कुमार की अगुवाई में आयोजित भाजपा मंडल की बैठक में सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि जिस देश के नेता भारत को गरीब बताकर विदेशों से भीख मांगते थे आज वही भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दूसरे देशों को ऋण दे रहा है।

चुनावों में भाजपा की पुन: जीत होगी : जम्वाल

वहीं सुंदरनगर में आयोजित मंडल भाजपा कार्यक्रम में विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का अब कोई आधार नहीं रहा है। भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों के चलते हर वर्ग को सीधा लाभ पहुंचा है और विकास के दम पर आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा की पुन: जीत होगी। सुंदरनगर भाजपा मंडल की बैठक मंगलवार को महामाया पैलेस हरिपुर में हुई, जिसमें मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि और विधायक राकेश जम्वाल सहित प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा व शिशु भाई धर्मा ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की।

Vijay