लवी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में विक्की चौहान के गानों पर जमकर झूमे दर्शक(Video)

Thursday, Nov 14, 2019 - 12:53 PM (IST)

रामपुर बुशहर(विशेषर नेगी): अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में बताओ बतौर मुख्य अतिथि थे हिमाचल सरकार में मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा थे। मुख्य अतिथि के मंच पर पहुंचते ही मेला आयोजकों ने विधि विधान से उनका शाल व टोपी पहनकर स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ उनकी धर्मपत्नी और पूर्व मंत्री सिंघी राम विशेष तौर से उपस्थित थे। लवी मेले की तीसरी संध्या हिमाचली कलाकारों के लिए रखी थी। इस लिए दर्शको के लिए भी आकर्षण का भी केंद्र रहा। विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुतियों से दर्शको को खूब झूमने का मौका दिया।

इस दौरान विशेष रूप से विकी चौहान, राजीव शर्मा , तांत्रा व्वॉयज समेत किन्नौर और बुशहरी कलाकारों ने लोगो की फरमाइश के अनुसार प्रस्तुतियों से महौल को संगीतमय बनाए रखा। उधर पुलिस ने भी कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुरे इंतजाम किए थे। ताकि हुड़दंग आदि न हो। पंडाल की ओर आने वालो का एल्को सेंसर से जांच किया जा रहा था। जिस ने नशे का सेवन किया हो उन्हें पंडाल पर आने नहीं दिया जा रहा था। ताकि महिलाएं और बच्चे सुगमता से कार्यक्रम का आनंद ले सके।
 

kirti