इंडियन आईडल उपविजेता अंकुश भारद्वाज का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत, हिमाचल में युवाओं में बढ़ते नशे पर जताई चिंता

Friday, Jan 04, 2019 - 09:41 PM (IST)

रामपुर बुशहर (विशेषर नेगी): इंडियन आईडल उपविजेता अंकुश भारद्वाज ने हिमाचल के युवाओं में बढ़ते नशे पर जताई चिंता। उन्होंने युवाओं से कहा मादक द्रव्यों का नहीं संगीत का करें नशा। संगीत में है सभी नशों का समावेश। संगीत है सब से बड़ा मैडीटेशन। इससे दिमागी तौर से रहेंगे स्वास्थ और लक्ष्य भी रहेगा ऊंचा। अंकुश भारद्वाज का अपने ननिहाल निरमंड पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत। उन्होंने बताया कि उनके चाहवानों में पाकिस्तान के लोग भी हैं काफी अधिक। संदेश और फोन कॉल से प्रस्तुतियों के लिए लगातार मिल रहे हैं पाकिस्तान से निमंत्रण। वह संगीतकार के नजरिए से दोनों देशों को देखते हैं समान ।

अगर नशा करना है तो एक बार संगीत का नशा अवश्य करें युवा

सोनी टीवी के रियलिटी शो इंडियन आइडल 10 के प्रथम उपविजेता हिमाचल के स्टार गायक अकुंश भारद्वाज का निरमंड पहुंचने पर लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि युवाओं में तेजी से बढ़ रहे नशे पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि संगीतकार की हैसियत से कहूंगा कि अगर नशा करना है तो एक बार संगीत का नशा अवश्य करें युवा। संगीत एक बड़ा मैडीटेशन है। इसमें सभी नशो का समावेश है , इससे शारीरिक और मानसिक स्वस्थ रहेंगे, साथ में लक्ष्य भी ऊंचा होगा। उन्होंने बताया कि हिन्दुस्तान के साथ-साथ पकिस्तान के लोगों का भी अब तक उन्हें बहुत प्यार मिला है। अब भी उन्हें लगातार संदेश और फोन कॉल आते हैं कि पकिस्तान में उनका शो देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रयास रहेगा कि वो बॉलीबुड की संगीत की दुनिया में स्थान बनाएं।

Kuldeep