कांग्रेस की बैठक में हंगामा, राणा व बावा समर्थकों में हुई तू-तू, मैं-मैं

Sunday, Sep 03, 2017 - 09:40 PM (IST)

बी.बी.एन.: चुनाव सिर पर हैं लेकिन नालागढ़ में कांग्रेस की गुटबाजी खत्म नहीं हो रही है। नालागढ़ में चाहे पार्टी की बैठक हो या फिर किसी बड़े नेता का आगमन हो हंगामे की भेंट जरूर चढ़ता है। यहां पर राणा व बावा समर्थकों में कई बार बात तू-तू, मैं-मैं तक पहुंच चुकी है। रविवार को नालागढ़ में सम्भावित प्रत्याशियों के बारे में आयोजित बैठक में भी ऐसा ही हुआ। बैठक में मौजूद नेताओं ने जैसे-तैसे माहौल को शांत करवाया। बैठक के दौरान प्रभारी ने सम्भावित प्रत्याशियों से अलग-अलग भी बातचीत की लेकिन एक गुट को ज्यादा समय देने पर दूसरा गुट भड़क गया और अंदर घुस गया। माहौल गर्म होता देखकर प्रभारी ने बैठक को जल्द खत्म कर दिया। 

हाईकमान को सौंपी जाएगी सम्भावित प्रत्याशियों की जानकारी
नालागढ़ में कांग्रेस पार्टी की बैठक प्रभारी जिला सोलन केहर सिंह खाची की अध्यक्षता में हुई। प्रभारी ने कहा कि सम्भावित प्रत्याशियों के बारे में सारी जानकारी हाईकमान को सौंपी जाएगी। बैठक में प्रदेश सचिव इंद्र सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक लखविंद्र राणा, कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष हरदीप बावा, पूर्व जिप सदस्य अजैब सिंह राणा, ब्लाक प्रधान असीम शर्मा व नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष मदन चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।