रामलाल ठाकुर ने भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा पर लगाया गंभीर आरोप, जानिए क्या बोले

punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2021 - 07:45 PM (IST)

स्वारघाट (पवन): श्रीनयनादेवी जी विधानसभा के विधायक राम लाल ठाकुर ने स्वारघाट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लोगों को भ्रमित करने के लिए भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा अब झूठ की राजनीति पर उतर आए हैं। रामलाल ठाकुर ने स्वाहण-कटीरड-पंगवाणा सड़क का हवाला देते हुए कहा कि इस सड़क निर्माण के लिए चहेते ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए भाजपा प्रवक्ता के इशारे पर ठेकेदार द्वारा बिना फोरैस्ट क्लीयरैंस के ही काम शुरू करवा दिया गया और जब तक ऑब्जैक्शन लगा तब तक कागजों में दर्ज आंकड़ों के अनुसार इस सड़क पर 70 लाख की राशि खर्च की जा चुकी थी।

उन्होंने कहा कि 10 वर्ष की लंबी लड़ाई लडऩे के बाद अब कहीं जाकर इस सड़क को फोरैस्ट क्लीयरैंस मिल पाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रवक्ता बताएं कि उनके विधायक रहते हुए उन्होंने कितनी सड़कों की डीपीआर बनवाने में रुचि दिखाई तो उनके द्वारा कितनी सड़कों के केस फोरैस्ट क्लीयरैंस के लिए भेजे, साथ ही विकास के कितने मसलों को विधानसभा में उठाया। उन्होंने रणधीर शर्मा पर बरसते हुए कहा कि भाजपा प्रवक्ता को अपने पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए झूठी बयानबाजी से बचना चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान तथा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नयनादेवी अमरजीत सिंह बंगा भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News