पड्डल मैदान में कांग्रेस की विकास से विजय की ओर रैली पूरी तरह से सफल: अनिल

punjabkesari.in Sunday, Oct 08, 2017 - 03:26 PM (IST)

 

मंडी (नीरज): मंडी में पंचायती राज एवं पशुपालन मंत्री ने रामनगर के उप मंडलीय पशु अस्पताल का दर्जा बढ़ाकर इसका शुभारम्भ किया। साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश में बनने वाले पहले इस अस्पताल के भवन की आधारशिला भी रखी। अमिल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि लगभग 7 करोड़ की लागत से बनने वाले पशु अस्पताल में पशुओं के इलाज की आधुनिक तकनीक लोगों को यहां पर प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का पहला अस्पताल है जिसका शुभारम्भ और बनने वाले भवन का शिलान्यास मंडी में किया गया। अनिल ने कहा कि प्रदेश में पशुपालन के क्षेत्र में सरकार लोगों को हर प्रकार की सुविधा प्रदान करने के लिए संकल्पित है जिसके तहत पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश में 62 पशु चिकित्सालय खोल व स्तरोन्नत किए जबकि 58 नए पशु औषधालय भी खोले गए।


मंडी में लोगों का जन सैलाब देखने को मिला
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 13 नए पशु चिकित्सालय स्थापित किए गए हैं जिसमें से 6 सदर विधानसभ क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं। वहीं मंडी में सम्पन्न हुइ कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली के बारे में अलिन शर्मा ने कहा कि मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित कांग्रेस सरकार की विकास से विजय की ओर रैली पूरी तरह से सफल रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मंडी में लोगों का जन सैलाब देखने को मिला उससे यह साफ है कि कांग्रेस पार्टी को प्रदेश में लोगों का समर्थन प्राप्त हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News