हिमाचल में धारा 118 को लेकर सियासी घमासान शुरू, CPIM ने ठियोग में निकाली रैली

Tuesday, Aug 13, 2019 - 03:42 PM (IST)

ठियोग (सुरेश): पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल के हिमाचल प्रदेश से धारा 118 को हटाए जाने के बयान पर हिमाचल में सियासी घमासान शुरू हो गया है। प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बाद सीपीआईएम ने भी इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। ठियोग से सीपीआईएम के विधायक राकेश सिंघा ने इस मुद्दे को लेकर ठियोग में रैली निकाली और केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सीपीआईएम के समर्थकों ने रैस्ट हाऊस से लेकर ठियोग के मुख्य बाजार से होते हुए पूरे बाजार में हल्ला बोला और इस दौरान कश्मीर से हटाई गई धारा 370 पर केंद्र सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की।

पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के प्रयास में केंद्र सरकार 

विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर से धारा 370 हटाकर अन्य राज्य में भी पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जमीन पर भी कई पूंजीपतियों की नजरें गिद्ध की तरह लगी हुई हैं लेकिन हिमाचल में धारा 118 में बदलाव किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों की जमीनों को बेचकर पूंजीपतियों को फायदा देना चाहती है, जिसके खिलाफ सरेआम सड़कों पर उतरकर विरोध किया जाएगा। बता दें कि कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद हिमाचल में धारा 118 के हटाए जाने के बयान पर इन दिनों विपक्ष सरकार को घरने की कोशिश कर रहा है।

Vijay