Sirmour स्मार्ट बिजली मीटर लगाने के विरोध में निकाली रैली, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 05:28 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): केंद्र सरकार द्वारा स्मार्ट बिजली मीटर लगाने की योजना का संयुक्त किसान मोर्चा ने पांवटा साहिब में विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने स्मार्ट बिजली मीटर लगाने की योजना चलाई है, जिस पर विद्युत बोर्ड ने काम करना भी शुरू कर दिया है। स्मार्ट बिजली मीटर के विरोध में शुक्रवार को पांवटा साहिब में संयुक्त किसान मोर्चा ने रैली निकालकर नारेबाजी की तथा योजना की प्रतियां जलाकर विरोध किया। संयुक्त किसान मोर्चा ने लोक निर्माण विश्राम गृह से लेकर एसडीएम कार्यालय तक रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता तरसेम सिंह, राजेन्द्र ठाकुर, गुरविंदर सिंह, रंजीत कौर, हरजीत सिंह, ओम प्रकाश, गुलजार सिंह, तरुण सिंह व भूपिंदर सिंह आदि ने बताया कि केंद्र सरकार का स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का फैसला किसान विरोधी है तथा सरकार को इस फैसले को वापस लेना पड़ेगा, नहीं तो किसानों को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News