शिमला में पुरानी पैंशन बहाली को लेकर गरजे प्राथमिक शिक्षक, सरकार को दी ये चेतावनी

Thursday, Feb 20, 2020 - 04:58 PM (IST)

शिमला (योगराज): राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिमला में सैंकड़ों शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया और रैली निकाली। शिक्षक संघ ने प्रदेश व केंद्र सरकार से पुरानी पैंशन बहाली की मांग की है। इसके साथ ही नई स्थानांतरण नीति बनाने की भी शिक्षक संघ मांग कर रहा है।

शिक्षकों ने ‘‘एक देश एक विधान सबको पेंशन एक समान’’ नारे के साथ चौड़ा मैदान से शिक्षा निदेशालय तक रैली निकाली और सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने अब भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो भविष्य में आंदोलन को तेज किया जाएगा।

शिक्षक संघ के अध्यक्ष हेम चंद ने बताया कि पुरानी पैंशन की बहाली को लेकर शिक्षक संघ दिल्ली के जंतर मंतर में एक विशाल रैली करने जा रही है, जिसमें प्रदेश के शिक्षक भी भाग लेंगे और केंद्र सरकार पर पुरानी पैंशन को बहाल करने के लिए दबाव बनाया जाएगा।

Vijay