Sirmour: रिश्वत देने और रिश्वत लेने पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 05:54 PM (IST)

राजगढ़: राजगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत सैर जगास में रिश्वतखोरी का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है। इस मामले में रिश्वत देने व रिश्वत लेने वाले दोनों पर ही पुलिस ने केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस ने भूमि बंटवारे से जुड़े एक मामले में 1 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में पटवार वृत्त पबियाना के पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। यही नहीं, पुलिस ने रिश्वत देने वाले सैर जगास निवासी राजेश कुमार के विरुद्ध भी संबंधित अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्त्ता राजेश कुमार ने आरोप लगाया था कि पटवारी अदब सिंह ने उससे भूमि बंटवारे के मामले में सहयोग देने के नाम पर 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत के मुताबिक पटवारी ने फोन पर बात करते हुए कहा था कि यह रकम अधिकारियों को देनी होगी। इसके लिए उसने राजेश कुमार को एक बैंक खाता नंबर भी दिया था। राजेश कुमार ने बताया कि उसने दिए गए खाते में आरटीजीएस के माध्यम से 94,000 रुपए ट्रांसफर किए, जबकि 6,000 रुपए नकद पटवारी को दिए। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि आरटीजीएस की राशि पटवारी के ससुर के खाते में जमा हुई थी। पुलिस ने यह भी पाया कि रकम प्राप्त होने के बाद पटवारी ने राजेश कुमार को व्हाट्सएप पर “थैंक यू” संदेश भेजा था, जिससे रिश्वत लेन-देन की पुष्टि हुई।
डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में शिकायतकर्त्ता के आरोप सही पाए गए हैं। इसके आधार पर पटवारी अदब सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत एफ.आई.आर दर्ज की गई है। साथ ही रिश्वत देने के अपराध में राजेश कुमार के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों से जुड़े बैंक लेन-देन और मोबाइल चैट रिकॉर्ड को सबूत के रूप में कब्जे में ले लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।