राजेन्द्रन विश्वनाथ अर्लेकर ने बने प्रदेश के 28वें राज्यपाल, ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

Tuesday, Jul 13, 2021 - 03:19 PM (IST)

शिमला (योगराज) : हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल राजेन्द्रन विश्वनाथ अर्लेकर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ले ली है। हिमाचल के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य मंत्री भी मौजूद रहे। राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी गोआ जैसा ही प्राकृतिक सौंदर्य और अतिथि सद्भावना है। 

शपथ के बाद राज्यपाल राजेन्द्न विश्वनाथ ने कहा कि हिमाचल में आकर उन्हें खुशी हुई है और जो दायित्व मिला है उसे ठीक ढंग से निभाउंगा। हिमाचल के लोग आतिथ्यशील है जो हिमाचल और गोआ के रिश्तों को और मजबूत करने में मदद करेंगे। गोवा व हिमाचल में काफी समानता है। गोवा की मुक्ति के लिए हिमाचल के लोगों का भी योगदान है। राज्यपाल ने कांगड़ा के रामसिंह का गोआ की आजादी में योगदान का जिक्र करते हुए उनके परिवार को ढंूढ़ने की बात कही। राज्यपाल ने कहा कि गोवा और हिमाचल में पर्यटन की दृष्टि से भी समानता है। प्रदेश सरकार की योजनाओं को सहयोग देने में वह पूरी कोशिश करेंगे।
 

Content Writer

prashant sharma