13,130 फुट ऊंचे इंडो-चाइना बॉर्डर शिपकी दर्रे पर क्या करने पहुंचे राजीव बिंदल, पढ़ें खबर

Sunday, Jul 14, 2019 - 10:00 PM (IST)

रिकांगपिओ: प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने रविवार को 13,130 फुट की ऊंचाई पर स्थित इंडो-चाइना बॉर्डर शिपकी दर्रा का निरीक्षण किया। बॉर्डर पहुंचने पर उन्होंने देश की सेवा कर रही 7 जैक राइफल्स एवं 17वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए उनके जीवन के बारे में बारीकी से जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ प्रदेश निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय नेगी, महासचिव महेश्वर नेगी, निदेशक ए.पी.एम. शिमला-किन्नौर बीरबल नेगी, ए.डी.एम. पूह अश्विनी कुमार व उपप्रधान नामग्या सहित अन्य लोग मौजूद थे।

दुर्लभ औषधीय पौधों की जानकारी सांझा की

डॉ. बिंदल ने किन्नौर की इन ऊंची चोटियों पर कई दुर्लभ औषधीय पौधों की जानकारी भी सभी के साथ शेयर की। इस अवसर पर नामग्या पंचायत प्रधान कर्मा नीमा एवं उपप्रधान संजीव नेगी की अध्यक्षता में नामग्या पंचायत का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला। प्रतिनिधिमंडल ने प्राथमिक पाठशाला भवन के निर्माण की मांग की, जिसमें 2 दर्जन स्कूली बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2 साल से भवन निर्माण न हो पाने से दर्जनों बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस दौरान नाको पहुंचकर उन्होंने नाको लेक को भी नजदीक से निहारा।

Vijay