Kangra: अब चम्बा-दिल्ली रूट की बस का पंजाब में शीशा तोड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 09:37 PM (IST)

राजा का तालाब (योगेश): मंगलवार देर रात चम्बा से दिल्ली जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम पठानकोट डिपो की बस के सरहिंद पहुंचने पर कुछ शरारती तत्वों ने खिड़की पर भारी चीज फैंककर विवाद को हवा देने की कोशिश की है। हिमाचल पथ परिवहन निगम पठानकोट डिपो के बस परिचालक मोहित अवस्थी ने बताया कि चालक बृजमोहन के साथ वह चम्बा–दिल्ली रूट की बस को मंगलवार को सायं 7.10 पर पठानकोट से लेकर वाया जालंधर, लुधियाना, सरहिंद, अंबाला से होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान रात के लगभग 12.30 से 1 बजे के बीच जब बस सरहिंद से निकल कर जा रही थी तो कंडक्टर साइड वाली एक खिड़की पर किसी भारी चीज के लगने से खिड़की का शीशा टूट गया।

शीशे के कुछ अंश बस के अंदर बैठी महिला पर गिरे। ऐसे में ड्राइवर ने गाड़ी को भगाना ही उचित समझा। परिचालक के अनुसार गाड़ी में उस समय कुल 30 सवारियां बैठी थीं। मोहित अवस्थी ने बताया कि घटना की सूचना तत्काल उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को दी। पठानकोट डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि उपनिरीक्षक राजेश सागर को सरहिंद भेज दिया गया है। इस विषय में सरहिंद पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News