Himachal Weather: शिमला में बरसीं राहत की फुहारें, मौसम हुआ Cool-Cool

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2024 - 01:59 PM (IST)

शिमला (योगराज): भीषण गर्मी की मार झेल रहे हिमाचल प्रदेश में माैसम ने करवट बदल ली है। वीरवार दोपहर को प्रदेश की राजधानी में आसमान से राहत की फुहारें बरसीं। इसके चलते कुछ तक लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं धर्मशाला में भी हल्की बूंदाबांदी शुरू होने की जानकारी है। बता दें कि बीते बुधवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान नेरी में 46.3 डिग्री रहा है और यह प्रदेश का अब तक का सबसे अधिक गर्म दिन रहा है। प्रदेश के करीब 10 शहरों का तापमान 40 डिग्री पार चला हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आज से लू चलने के साथ एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे शुक्रवार से 4 जून तक मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में राहत की फुहारें बरस सकती हैं। इस दौरान वर्षा के साथ एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने का भी यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News