हिमाचल में राहत लेकर आई बारिश, किसान-बागवानों के खिले चेहरे

Tuesday, Jun 11, 2019 - 06:22 PM (IST)

शिमला (सुरेश): हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई है। प्रदेश के ऊपरी इलाकों में मंगलवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश का क्रम जारी है। इस बारिश से किसानों और बागवानों ने राहत की सांस ली है। ये बारिश सेब के बगीचों में सेब की ड्रॉपिंग को रोकने में मदद करेगी। इस बारिश से बगीचों में नमी बनी रहेगी और इस समय सेब के आकर बढ़ने में इससे बहुत ज्यादा मदद मिलेगी। वहीं किसानों के लिए यह बारिश मटर, फूलगोभी और आलू की फसल की सिंचाई में सहायक सिद्ध हो रही है।

ठियोग और नारकंडा में इन दिनों गर्मी से बगीचों और खेतों में सूखा पड़ने लग गया था लेकिन इस बारिश ने किसानों को जरूर राहत दी है। बागवानों का कहना है कि इस समय बारीश की अत्यधिक जरूरत थी। यह समय सेब के पौधों ओर सेब के आकार में वृद्धि का है और इस बारिश ने बागवानों को राहत पहुंचाई है।

Vijay