मौसम ने फिर की हिमाचल को सताने तैयारी, अगले 5 दिन पड़ सकते हैं भारी

Saturday, Aug 24, 2019 - 04:15 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से मिले जख्मों को अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर आने वाले दिनों में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग ने कल से प्रदेश के अधिकाश क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले 29 अगस्त तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि पिछले 2 दिन से प्रदेश भर में मौसम साफ रहा, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं शुक्रवार को राजधानी शिमला में सुबह के समय में मौसम साफ रहा लेकिन दोपहर बाद हल्की बारिश हुई। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी शुक्रवार को मौसम का मिलाजुला असर देखने को मिला। मैदानी जिलों में पारा चढऩे से उमस बढ़ गई।

455 सड़कें अभी तक नहीं हुईं बहाल

पिछले दिनों हुई भारी बारिश से अभी तक हिमाचल की 455 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद है जबकि मनाली-लेह मार्ग 50 घंटे अवरुद्ध रहने के बाद शुक्रवार को खुल गया, जिससे 3 दिन तक फंसे सैंकड़ों पर्यटकों ने राहत की सांस ली। बता दें कि 20 अगस्त को यह मार्ग बंद हो गया था। उधर, करीब 2 सप्ताह तक बंद रही एयर इंडिया की दिल्ली-भुंतर और भुंतर-चंडीगढ़ हवाई सेवा भी शुक्रवार से शुरू हो गई है।

Vijay