धर्मशाला में बारिश, टी 20 पर संशय के बादल, बारिश रुकवाने को देवता की शरण में एचपीसीए

punjabkesari.in Saturday, Feb 26, 2022 - 02:04 PM (IST)

धर्मशाला : आज होने जा रहे भारत बनाम श्रीलंका मैच के लिए एचपीसीए तैयारी कर रहा है। हालांकि अभी धर्मशाला में मौसम खराब है। इसी के चलते बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल धर्मशाला के विख्यात मंदिर देवता इंद्रूनाग मंदिर में माथा टेकने पहुंचे। उन्होंने आज होने वाले मैच की सफलता को लेकर दुआएं मांगी। आसमान में बादल छाए हुए है। आपको बता दें कि कल रात भर हुई बारिश बर्फबारी के बाद धर्मशाला का एचपीसीए मैदान पानी से भरा है लेकिन तमाम कर्मी पूरी तरह से काम में लगे हुए है। आपको बता दें कि धर्मशाला क्रिकेट एसोशिएशन ने तीन नए सुपर सोपर मंगवाए हैं। जिसके कारण अगर बारिश होती भी है तो ग्राउंड को 30 से 40 मिनट में पूरी तरह से सुखा दिया जाएगा। प्रदेश भर के क्रिकेट प्रेमी मौसम साफ होने की दुआ कर रहे है। बात करें तो धर्मशाला में मौसम इस समय साफ है। और मौसम विभाग की माने तो मौसम आज रात भर खराब रहने के आसार है। वहीं तैयारियों की बात करें तो पुलिस महकमा पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। हालांकि पार्किंग एरिया को लेकर भी यहां प्रशासन ने दिशा-निर्देश दिए है। अगर कोई व्यक्ति गलत तरह से गाड़ी पार्क करेगा तो उसकी गाड़ी को क्रेन के माध्यम से उठाया जाएगा और उसका खर्च भी उसी व्यक्ति से वसूला जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News